अंतिम चरण में 8 राज्यों की 59 सीटों पर मतदान शुरू। पढ़ें पूरी खबर…….
1 min read
नई दिल्ली।
अंतिम चरण में 8 राज्यों की 59 सीटों पर मतदान शुरू। पढ़ें पूरी खबर…….
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 के सातवें और अंतिम चरण के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं। इस चरण में उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल सहित आठ राज्यों की 59 लोकसभा सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है।
बताते चलें कि पिछले छह चरण के चुनाव में 543 लोकसभा सीटों में से अब तक 484 सीटों पर मतदान हो चुका है। सातवें चरण में पंजाब और उत्तर प्रदेश की 13-13, बिहार और मध्य प्रदेश की आठ-आठ, पश्चिम बंगाल की नौ, हिमाचल प्रदेश की चार, झारखंड की तीन और चंडीगढ़ सीट पर मतदान जारी है।
वहीं आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में पिछले 6 चरणों की तरह मतदान से पहले ही हिंसा की खबरें आनी शुरू हो गई हैं। बंगाल के भाटपाड़ा विधानसभा क्षेत्र में चुनाव से पहले हिंसा भड़क गई है। यहां गाड़ी में आग लगा दी गई है और बम भी फेंकने की खबर है।
बीजेपी का आरोप है कि टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने इसे अंजाम दिया है। वहीं दूसरी ओर कोलकाता में टीएमसी के एक पार्षद सुभाष बोस को हिरासत में लिया गया है। वहीं बिधानगर में बीजेपी नेता अनुपम दत्ता को नजरबंद कर दिया गया है। हिंसा को देखते हुए बंगाल पुलिस की ओर से कार्रवाई की है। वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।