
अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोशिएशन के जिला महासचिव ने न्युज टुडे झारखण्ड बोकारो जिला प्रभारी एवं समाजसेवियों को कोरोना योद्धाओं के रुप में किया सम्मानित
NEWSTODAYJ (संवाददाता-बबलु कुमार)कसमार। अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोशिएशन ने जिला महासचिव कृष्णा दत्ता के नेतृत्व में कोरोना योद्धाओं डॉक्टर एवं पत्रकार व समाजसेवियों को कोरोना योद्धाओं के रुप में प्रशस्ति पत्र व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। उक्त कार्यक्रम में एशोसिएशन के जिला अध्यक्ष मुकेश चंद्र बोस व कसमार पंचायत की मुखिया अनुराधा चौबे एवं समाजसेवी अमरदीप महाराज मुख्य रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान होमियोपेथी के डॉक्टर राजेश कुमार ने पंचायत के लगभग 200 लोगो के बीच सरकार के गाइडलाइन के अनुसार सामाजिक दुरी का पालन करते हुए ए आर एस – ए एल बी 30(Ars alb-30) दवा का निः शुल्क वितरण किया। ये दवा लोगो के शरीर के रोग प्रतिरोधक शक्ति को बढ़ाता है। जिससे कोरोना बीमारी होने की संभावना बहुत कम हो जाती है।
वही जिला महासचिव कृष्णा दत्ता ने कहा कि हमारे एशोसिएशन के द्वारा कोरोना योद्धाओं को निरन्तर सम्मानित करने का कार्य किया जा रहा है। हमारे समाज मे डॉक्टर व पत्रकार एवं पूलिस की भूमिका बहुत ही सराहनीय है।
ये भी पढ़े…
वही कसमार प्रखंड के समाजसेवी अमरदीप महाराज ने कहा कि इस वैश्विक महामारी को देखते हुए सभी लोगों को मैं संदेश देना चाहता हूं, कि कृपया आप अपने परिवार की सुरक्षा एवं अपनी सुरक्षा को देखते हुए बिना कारण घर से बाहर ना निकले और सामाजिक दूरी बनाते हुए एवं अपने चेहरे को मास्क, रुमाल या गमछे से ढक कर के ही बाहर निकले। मौके पर एशोसिएशन के अमरलाल महतो, कमलेश जयसवाल, विकाश कुमार गोश्वमी, सूर्यप्रकाश, बबलू कुमार, सागर दत्ता, समाजसेवी चन्द्रशेखर नायक ईत्यादी उपस्तिथ हुए।