अंतरराष्ट्रीय शांति के प्रवक्ता प्रेम रावत के अनुयायियों ने मनाया गुरु पूजा। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर………..
1 min read
बोकारो।
अंतरराष्ट्रीय शांति के प्रवक्ता प्रेम रावत के अनुयायियों ने मनाया गुरु पूजा। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर………..
बोकारो। राज विद्या केंद्र फुसरो के तत्वावधान में बुधवार को करगली गेट स्थित महिला मंडप व अंगवाली स्थित विवाह मंडप में अंतराष्ट्रीय ख्याति से सम्मानित शांति के प्रवक्ता प्रेम रावत के अनुयायियों ने गुरु पूजा महोत्सव मनाया गया। यहां विभिन्न जगहों से आये शिष्यों द्वारा गुरु महाराज की चित्र की आरती कर गुरु पूजा मनाया गया। भजन कीर्तन उपरांत उपस्थित दर्जनों महिला व पुरुष अनुयायियों ने प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रेम रावत के शांति व प्रेम के सन्देश को ध्यान पुर्वक सुने। मौके पर केंद्र सहायक मोती लाल चौहान, कुलदीप चौहान, कृष्ण मुरारी राम, दुधेश्वर चौहान, अनिल सिंह, सहदेव साव, सहदेव सिंह, नारायण साव, प्रेमा चौबे, सिंगेश्वरी देवी, फूल देवी, शिला देवी संगीता देवी आदि मौजूद थे।