अंचल कार्यालय में आजसू का धरना, बीडीओ को सौपा 21 सूत्री मांगपत्र
1 min read
(बोकारो)
अंचल कार्यालय में आजसू का धरना, बीडीओ को सौपा 21 सूत्री मांगपत्र….!
बबलू कुमार बोकारो डेस्क !
बेरमो।चंद्रपुरा प्रखंड कार्यालय पर शनिवार को एक दिवसीय धरना देकरविभिन्न मांगों के समर्थन में आजसू पार्टी ने बीडीओ को 21 सूत्री मांगपत्र सौंपा। प्रमुख मांगों में सभी ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क निर्माण,
पेजयल, बिजली की समुचित व्यवस्था करना तथा शिक्षकों की कमी को दूर करना आदि शामिल है। प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार दास के नेतृत्व में मांग पत्र सौपा गया…..!
धरना को मुख्य वक्ता के रूप में जिप सदस्य सह आजसू पार्टी के जिला कार्यकारी अध्यक्ष नवीन कुमार महतो ने संबोधित किया। मौके पर आजसू पार्टी के चंद्रपुरा प्रखंड प्रवक्ता नंदलाल महतो, संगठनमंत्री दिलीप चौहान, इतवारी महतो आदि उपस्थित थे….!